उत्तराखंड में सड़क हादसे, कानून व्यवस्था और पुलिस कार्रवाई के बड़े मामले सुर्खियों में, पढ़ें….
देहरादून। उत्तराखंड में बीते दो दिनों के भीतर सड़क हादसे, आचार संहिता उल्लंघन और हाई-प्रोफाइल मारपीट केस से जुड़े कई प्रमुख मामले सामने आए हैं। एक ओर रामनगर में वनकर्मी की दर्दनाक मौत ने विभाग को शोक में डुबो दिया।
वहीं रुड़की में सहकारी समिति चुनाव के बाद बिना अनुमति जुलूस निकाल चरमराए कानून-व्यवस्था पर सवाल उठे। इसी के साथ देहरादून में पूर्व विधायक के बेटे दिव्य प्रताप सिंह के मारपीट केस में नए अपडेट मिले हैं, और ओएनजीसी चौक के चर्चित इनोवा हादसे में एक साल बाद पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है।
रामनगर: तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को निकले वनकर्मी की हादसे में मौत
नेशनल हाईवे 309 पर पिरूमदारा के पास तड़के बोलेरो और अर्टिगा कार की आमने-सामने की भिड़त में वनकर्मी मनीष बिष्ट (35) की मौके पर मौत हो गई।
अवैध कटान की सूचना पर वह हल्दुआ चौकी कर्मचारियों को लेने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार अर्टिगा कार रॉन्ग साइड से आ टकराई। कार सवार तीन लोग घायल हुए, जिनमें सुशीला देवी और आनंद बल्लभ को हायर सेंटर रेफर किया गया।
रुड़की: सहकारी समिति चुनाव के बाद समर्थकों का बिना अनुमति जुलूस
दौलतपुर सहकारी समिति के अध्यक्ष पद पर गुलेराना और उपाध्यक्ष पद पर शोभाराम निर्विरोध चुने गए। जीत के बाद समर्थकों ने दौलतपुर से बढ़ेडी राजपूतान तक बिना अनुमति जुलूस निकाला।
हूटर बजाते वाहनों और तेज आवाज से ग्रामीण परेशान रहे। थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने पुष्टि की कि जुलूस के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
देहरादून: चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप ने वीडियो कॉल पर दर्ज कराए बयान
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह पर पूर्व मुख्य सचिव के बेटे आर यशोवर्धन के साथ मारपीट का आरोप है। पुलिस द्वारा दी गई 3 दिन की डेडलाइन खत्म होने के बावजूद वह थाने नहीं पहुँचा, जिसके बाद गुरुवार रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उसका बयान दर्ज किया गया।
दिव्य प्रताप ने टैक्सी चालक से विवाद और मारपीट की बात कबूल की, लेकिन यशोवर्धन से अभद्रता से इनकार किया। मामले में उसके गनर का निलंबन, 3 हथियार लाइसेंस निरस्त और वाहन के 28 पुराने चालान सामने आ चुके हैं।
देहरादून: ONGC चौक इनोवा हादसे में एक साल बाद चार्जशीट दाखिल
11 नवंबर 2024 की रात हुए दर्दनाक इनोवा–कंटेनर हादसे में 6 युवाओं की मौत हुई थी। कैंट पुलिस ने अब कोर्ट में 500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिसमें 60 गवाह शामिल किए गए हैं।
चार्जशीट में ट्रक चालक राजकुमार, मालिक नरेश और वाहन किराए पर लेने वाले अभिषेक को आरोपी बनाया गया है। हादसे का एकमात्र जीवित साथी सिद्धेश अभी भी उपचाराधीन है और सामान्य रूप से बोलने–समझने की स्थिति में नहीं है।


