क्राइम अपडेट: देहरादून-रुड़की में लगातार तीन वारदातें। VIP बेटा पकड़ा, IIT छात्र घायल, बुजुर्ग का खाता साफ

देहरादून-रुड़की में लगातार तीन वारदातें। VIP बेटा पकड़ा, IIT छात्र घायल, बुजुर्ग का खाता साफ

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में तीन बड़े मामले सामने आए सड़क पर VIP दबदबा, कॉलेज में हिंसा और इंटरनेट पर ठगी। घटनाओं ने कानून-व्यवस्था और सुरक्षा तंत्र की मुस्तैदी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

“मैं विधायक का बेटा हूँ”—VIP बोर्ड, काली फिल्म और हूटर वाली गाड़ी सीज

देहरादून में मंगलवार रात बसंत विहार पुलिस ने एक सफारी वाहन को तब रोका जब वह VIP स्टाइल में फर्राटा भरती दिखी। गाड़ी पर विधायक का बोर्ड, काली फिल्म और हूटर लगा था। जांच में न कोई विधायक मिला, न कोई सरकारी अनुमति।

चालक ने खुद को बाहरी राज्य के विधायक का बेटा बताया, लेकिन पुलिस ने तुरंत बोर्ड-हूटर उतरवाकर गाड़ी सीज कर दी।

एसएसपी अजय सिंह ने साफ कहा कि, “भ्रामक VIP बोर्ड और अवैधानिक उपकरण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होंगे। कार्रवाई हर हालत में होगी।” दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद जिले में सघन चेकिंग अभियान जारी है, और यह कार्रवाई उसी का हिस्सा रही।

आठ महीने पुरानी मारपीट का मामला फिर खुला, कोर्ट के आदेश पर सीनियर्स पर केस

IIT रुड़की में फाइनल ईयर छात्र पर हुए हमले के मामले ने फिर जोर पकड़ा है। 23 मार्च की रात, बस स्टैंड के पास एक होटल में भोजन के दौरान दो सीनियर छात्रों ने कथित तौर पर जूनियर्स को गालियां दीं और विरोध करने पर बीयर की बोतल से हमला कर घायल कर दिया। घटना CCTV में कैद थी।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया, जबकि विरोधी पक्ष का मामला दर्ज कर लिया गया। अब कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपी सीनियर छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हो गई है।

डॉक्टर का नंबर गूगल पर खोजने की भारी कीमत, साइबर ठगों ने साफ किए 1 लाख

रुड़की के बाजुहेड़ी गांव में एक व्यक्ति को डॉक्टर से संपर्क करना बेहद महंगा पड़ गया। गूगल से मिला नंबर असल में साइबर ठगों का निकला।

ठग ने खुद को डॉक्टर का सहायक बताकर एक ऐप डाउनलोड करने का लिंक भेजा। लिंक क्लिक करते ही पीड़ित का मोबाइल नंबर जो उसकी मां के बैंक खाते से जुड़ा था, हैक हो गया।

कुछ ही मिनटों में खाते से दो UPI ट्रांजैक्शनों के ज़रिए एक लाख रुपये उड़ा लिए गए। पुलिस UPI ट्रेल, कॉल नंबर और ऐप लिंक की तकनीकी जांच कर रही है।