CM हो तो ऐसा! गंदगी देखकर खुद उठाई झाड़ू, अधिकारियों में हड़कंप
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को बिना किसी पूर्व सूचना के देहरादून आईएसबीटी पहुंचे। उनके अचानक निरीक्षण से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सीएम ने आईएसबीटी परिसर की स्वच्छता, यात्री सुविधाओं और परिवहन व्यवस्थाओं का साइट इंस्पेक्शन किया।
निरीक्षण के दौरान कई जगह फैली गंदगी देखकर मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराज़गी जताई और खुद झाड़ू उठाकर सफाई भी की। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया, “स्वच्छता सिर्फ कागजों पर नहीं, जमीन पर दिखनी चाहिए।”
लापरवाही पर सख्त चेतावनी
सीएम धामी ने परिवहन विभाग और एमडीडीए को दो-टूक निर्देश दिए कि आईएसबीटी जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने आदेश दिए कि,
- परिसर की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए
- स्वच्छता से जुड़े सूचना-पट लगाए जाएँ
- यात्रियों को कचरा-मुक्त और धूल रहित वातावरण मिले
- एमडीडीए तत्काल सुधारात्मक कार्ययोजना लागू करे
मुख्यमंत्री ने एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को विशेष रूप से निर्देशित किया कि व्यवस्थाओं के सुधार में देरी स्वीकार्य नहीं होगी।
यात्रियों से बातचीत—फीडबैक पर जोर
निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने यात्रियों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। उन्होंने कहा कि यात्रियों का फीडबैक ही वास्तविक सुधार का प्रमुख आधार है।
इस दौरान उन्होंने टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, बस संचालन, पेयजल, शौचालय, दुकानों और सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।
राज्य में बड़े स्वच्छता अभियान की तैयारी
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेशभर में जल्द ही जनसहभागिता आधारित व्यापक स्वच्छता अभियान शुरू किया जाएगा।
अधिकारियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा,
“अगली बार निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएँ ठीक दिखनी चाहिए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी।”


