Health: ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा की बड़ी पहल। श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल के निःशुल्क शिविरों में 3664 लोगों की जांच

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा की बड़ी पहल। श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल के निःशुल्क शिविरों में 3664 लोगों की जांच

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय एवं श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के मिशन को गति देते हुए नजीबाबाद और सहसपुर में आयोजित दो विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य एवं कैंसर जागरूकता शिविरों में कुल 3664 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण व परामर्श सेवाओं का लाभ उठाया।

नजीबाबाद शिविर: 1560 लोगों की जांच

रविवार को नजीबाबाद के मंडावर क्षेत्र स्थित खेल मैदान (नेशनल मार्केट) में लगाए गए कैंसर जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ विधायक मौसम चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

उन्होंने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने की पहल जनसेवा की मिसाल है।

शिविर में अस्पताल के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. शाहनवाज नाजिर ए जंखवाला ने कैंसर के शुरुआती लक्षण, बचाव और समय पर जांच के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।

विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने निःशुल्क जांच, परामर्श और दवाइयाँ प्रदान कीं। नजीबाबाद SGRR पब्लिक स्कूल के स्टाफ व छात्रों ने आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाई।

सहसपुर शिविर: 2104 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

मंगलवार को सहसपुर स्थित एसजीआरआर पब्लिक स्कूल में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर, विशिष्ट अतिथि मुफ्ती रईस अहमद कास्मी और प्रधानाचार्य प्रभात भण्डारी ने संयुक्त रूप से किया।

शिविर में वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. पंकज कुमार गर्ग ने कैंसर की रोकथाम, स्क्रीनिंग और शुरुआती निदान के महत्व पर वैज्ञानिक व्याख्यान दिया। अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर ईसीजी, बीपी, ब्लड शुगर सहित कई जांचें निःशुल्क कीं और जरूरतमंदों को दवाइयाँ दीं।

समग्र प्रभाव: स्वास्थ्य जागरूकता अभियान को मिला व्यापक जनसमर्थन

दोनों शिविरों में मिले उल्लेखनीय जनसमर्थन ने यह सिद्ध किया कि ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक आवश्यकता है।

शिविरों के सफल संचालन में पीआरओ सुहेब खान, फैज अहमद फैजी, दिनेश रतूड़ी, समाजसेवी सुमित प्रजापति, विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों, स्वयंसेवियों एवं स्कूल स्टाफ का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा आयोजित ये शिविर स्वास्थ्य सुरक्षा को गाँव-गाँव तक पहुँचाने की दिशा में एक सशक्त एवं प्रभावी कदम साबित हो रहे हैं।