प्रदेश में अपराधों का प्रेशर। फर्जी सर्टिफिकेट, लोन फ्रॉड, सड़क हादसे और फायरिंग से हड़कंप
देहरादून से पिथौरागढ़, लक्सर और रुद्रप्रयाग तक राज्य में ठगी, सड़क हादसे, फर्जी दस्तावेज़ों के नेटवर्क और गोलीकांड की घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर एक साथ कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
देहरादून में जहां एक गिरोह ने नकली सोना गिरवी रखकर बैंक से लाखों का लोन हड़प लिया, वहीं पिथौरागढ़ में डंपर की टक्कर से दो लोगों की मौत और तीन युवकों के खाई में गिरने की खबर ने जनसुरक्षा पर चिंता बढ़ा दी।
दूसरी ओर बनभूलपुरा फर्जी दस्तावेज़ प्रकरण ने पूरे प्रदेश की पहचान सत्यापन प्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया है। लक्सर में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत फैल गई, जबकि रुद्रप्रयाग में एक पर्यटक का शव अलकनंदा नदी से बरामद हुआ।
नकली सोना गिरवी रखकर 36 लाख की ठगी
देहरादून में राजपुर थाना क्षेत्र के एक बैंक में नकली गहने गिरवी रखकर गोल्ड लोन लेने का बड़ा मामला उजागर हुआ। दिल्ली निवासी राजन सौरन ने अपने साथी योगेश त्यागी, सौरभ सिंह, जय शर्मा और सुनील थापा के साथ मिलकर तीन किश्तों में 36 लाख 16 हजार रुपए का गोल्ड लोन ले लिया। बैंक की तहरीर पर सभी आरोपियों पर धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।
प्रदीप रावत, प्रभारी राजपुर थाना, ने बताया कि आरोपी दो बार में लोन लेकर रकम तुरंत दिल्ली ट्रांसफर कर देते थे। बैंक ने जब गहनों की जांच कराई तो वह पूरी तरह नकली और मिलावटी पाए गए।
दो सड़क हादसों में दो की मौत, तीन युवक गंभीर घायल
पिथौरागढ़ में चंडाक रोड पर डंपर की टक्कर से एसबीआई आरसेटी के डायरेक्टर गजेंद्र सिंह (42) की मौत हो गई। डंपर चालक को हिरासत में लिया गया है।
एक अन्य मामले में शामली मूल निवासी एक व्यक्ति की डंपर की टक्कर से मौत हो गई। मृतक अपने परिवार के साथ सरस्वती विहार में रहता था।
इधर बेरीनाग के पास तीन युवक बाइक सहित खाई में गिर गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
फर्जी दस्तावेज़ों के नेटवर्क ने राज्य में मचाया हड़कंप
बनभूलपुरा में फर्जी प्रमाणपत्र बनाने का बड़ा नेटवर्क पकड़ में आने के बाद राज्य सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को “फर्जी पहचान गैंग को जड़ से खत्म करने” का निर्देश दिया है।
सरकार अब प्रदेशभर में बड़े पैमाने पर विशेष सत्यापन ड्राइव, संदिग्ध प्रमाणपत्रों की दोबारा जांच, डेटा मैचिंग सिस्टम को मजबूत करने जा रही है। एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस वेरिफिकेशन अभियान के तहत संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारी है।
बाइक सवार युवक पर लगातार फायरिंग, गंभीर रूप से घायल
लक्सर के सेठपुर निवासी मनीष अपने दोस्तों संग गांव लौट रहे थे कि बालावाली तिराहे के पास तीन हमलावरों ने पीछा कर उन पर फायरिंग कर दी। दो गोलियां लगने से मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
कोतवाली प्रभारी राजीव रौंथाण ने बताया कि मामले में पुरानी रंजिश की आशंका है और हमलावरों की तलाश जारी है।
अलकनंदा नदी में मिला एमपी के पर्यटक का शव
रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में तैरता हुआ इंदौर निवासी विनीत कुमार तिवाड़ी (67) का शव बरामद हुआ। मृतक का बैग किनारे मिला, जिससे उसकी पहचान हुई।
पुलिस के अनुसार, घटना का समय स्पष्ट नहीं है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सही कारण पता चलेगा।


