सिपाही पर 7 लाख की ठगी, युवक पर जानलेवा हमला। दो गंभीर मामलों से हड़कंप
देहरादून। राज्य में दो अलग-अलग घटनाओं ने पुलिस महकमे को कठघरे में खड़ा कर दिया है। देहरादून में एक युवती ने पुलिसकर्मी पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है।
वहीं रामनगर में कोसी बैराज के पास बाइक सवार युवकों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
नौकरी दिलाने के नाम पर सिपाही पर 7 लाख की ठगी का आरोप
सहारनपुर निवासी एक युवती ने आरोप लगाया कि देहरादून सहारनपुर चौक के पास जिम और हेल्थ क्लब चलाने वाला पुलिसकर्मी खुद को आईएएस-आईपीएस अधिकारियों से जुड़ा बताकर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देता था।
पीड़िता ने बताया कि मार्च 2022 में उसके चाचा ने उसे आरोपी से मिलवाया था। आरोपी ने 7 लाख रुपये की मांग की, जिसके बाद 1 मई 2022 को 5.50 लाख नकद और बाकी राशि आवेदन व अन्य खर्चों के नाम पर वसूली गई।
युवती के अनुसार, दबाव बनाने पर पुलिसकर्मी ने एक कथित आईएएस से फोन पर बात करवाई, लेकिन नौकरी नहीं मिली। पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने धमकाना शुरू कर दिया। कोर्ट के आदेश के बाद नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।
बाइक सवार युवकों ने युवक पर फायरिंग की, हाथ में धंसे छर्रे
रामनगर में कोसी बैराज के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब बाइक सवार युवकों ने इसान उर्फ पव्वा नाम के युवक पर हमला कर दिया। इसान ने बताया कि हमलावरों ने पहले रोककर पूछताछ की, फिर अचानक मारपीट शुरू कर दी और फायर भी किया। छर्रे उसके हाथ में धंस गए और बंदूक के बट से सिर पर चोटें आईं।
घायल युवक को रामदत्त जोशी संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर तौहीद ने उसकी हालत स्थिर बताई। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सुमित पांडे अस्पताल पहुंचे और मामले की गंभीरता देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें तैनात की गई हैं।


