राजनीति: मंच से पर्ची फेंक बोले सीएम धामी- “इसमें पढ़ना भी क्या है यार, इसे फेंक ही देते हैं”

मंच से पर्ची फेंक बोले सीएम धामी- “इसमें पढ़ना भी क्या है यार, इसे फेंक ही देते हैं”

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज नैनीताल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अलग ही अंदाज देखने को मिला। भुजियाघाट स्थित काया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के शुभारंभ समारोह में जैसे ही सीएम धामी मंच पर भाषण देने पहुंचे, उन्हें आयोजकों की ओर से एक पर्ची दी गई, जिसमें मंचासीन अतिथियों के नाम लिखे थे।

भाषण शुरू करते हुए सीएम ने पर्ची से नाम पढ़ना शुरू किया, लेकिन कुछ ही क्षणों में उन्हें एहसास हुआ कि जिलाध्यक्ष का नाम गलत लिखा गया है—जहां “प्रताप बिष्ट” की जगह “प्रदीप बिष्ट” लिखा हुआ था।

सीएम ने मुस्कुराते हुए कहा – “अगर मैं ध्यान नहीं देता तो मंच से गलत नाम ही पढ़ देता, जो सही नहीं होता।” इसके बाद उन्होंने सबके सामने पर्ची फेंकते हुए कहा – “इसमें पढ़ना भी क्या है यार, इसे फेंक ही देते हैं।”

इसके बाद सीएम ने बिना किसी पर्ची के ही मंच पर मौजूद सभी लोगों के नाम खुद लेकर संबोधन किया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

मुख्यमंत्री ने मंच से ही लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा – “मंच पर बैठे हर व्यक्ति का सम्मान सही तरीके से होना चाहिए। इस तरह की गलती अस्वीकार्य है।”

भाषण के अंत में सीएम ने हंसते हुए कहा – “अच्छा हुआ पर्ची फेंक दी, अब मुझे ज्यादा नाम लेने का मौका मिल गया।”

कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं और अतिथियों ने सीएम धामी के इस सधे हुए, सहज और तत्पर अंदाज की जमकर सराहना की।