‘भोले बाबा’ डेयरी का बड़ा घोटाला। भक्तों के प्रसाद में मिला जहर!
हरिद्वार। भगवानपुर स्थित “भोले बाबा ऑर्गेनिक डेयरी” से जुड़े घोटाले ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है। सीबीआई की जांच में सामने आया है कि डेयरी ने तिरुपति बालाजी मंदिर ट्रस्ट को 68 लाख किलो नकली घी की सप्लाई की। यह घी 2019 से 2024 के बीच सप्लाई किया गया था।
जांच में पता चला कि डेयरी ने इन पांच वर्षों में न तो दूध खरीदा, न मक्खन, फिर भी करोड़ों रुपये का घी उत्पादन दिखाया गया। दस्तावेज़ों में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा और हेराफेरी की गई।
मुख्य आरोपी पामिल जैन और विपिन जैन ने औद्योगिक रसायनों की मदद से नकली ‘देसी घी’ तैयार किया, जिसे लड्डू प्रसाद के नाम पर मंदिर ट्रस्ट को भेजा गया।
सीबीआई की विशेष टीम (SIT) ने इस फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए कई अहम दस्तावेज़ जब्त किए हैं। सूत्रों के अनुसार, इस्तेमाल किया गया केमिकल मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है।
हरिद्वार का नाम इस घोटाले में आने के बाद प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

