अपराध: यूनिवर्सिटी के नाम से फर्जी नोटिस जारी। पुलिस ने साइबर केस किया दर्ज

यूनिवर्सिटी के नाम से फर्जी नोटिस जारी। पुलिस ने साइबर केस किया दर्ज

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा में अतिरिक्त अंक देने संबंधी फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है।

विश्वविद्यालय प्रशासन की शिकायत पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने संबंधित मामले में मु.अ.सं. 176/25, धारा 336(2) BNS एवं 66(C) IT Act के तहत अभियोग दर्ज किया है।

 

 

शिकायत में कुल सचिव सुभाषित गोस्वामी ने स्पष्ट किया कि संस्थान ने ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया। पुलिस की जाँच में वायरल पत्र कूटरचित पाया गया।

पुलिस का कहना है कि फर्जी पत्र तैयार करने और प्रसारित करने वालों की पहचान की जा रही है। प्रधानमंत्री के वीवीआईपी दौरे को देखते हुए सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है।

पुलिस की अपील:
लोग किसी भी भ्रामक या अपुष्ट सूचना को साझा न करें। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।