बिग ब्रेकिंग: देहरादून आने-जाने वालों के लिए जरूरी खबर! शहर में लगेंगे डायवर्जन। देखें पूरा ट्रैफिक प्लान

देहरादून आने-जाने वालों के लिए जरूरी खबर! शहर में लगेंगे डायवर्जन। देखें पूरा ट्रैफिक प्लान

देहरादून। राजधानी देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (FRI) में 09 नवंबर 2025 को होने वाले देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम के दौरान शहर में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक रूट व पार्किंग प्लान जारी किया है।
यह प्लान सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक प्रभावी रहेगा।

आमजन के लिए रूट और पार्किंग व्यवस्था

शहर व आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग मार्ग और पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं।

मुख्य पार्किंग स्थल —
● जोशी फार्म (30 बीघा) — बसंत विहार
● T-State मिट्टी बेरी गांव (प्रेमनगर क्षेत्र)
● क्लब ग्राउंड, FRI परिसर

वाहन चालकों से अपील है कि वे केवल निर्धारित रूट का ही उपयोग करें। निजी वाहनों पर भी यही नियम लागू होगा।

शटल सुविधा उपलब्ध

FRI से 100 मीटर आगे T-State पार्किंग तक आने-जाने के लिए हरे रंग की इलेक्ट्रिक बसें (शटल सेवा) उपलब्ध रहेंगी।

डायवर्जन प्लान-सामान्य जनता की सुविधा हेतु

9 नवंबर को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक शहर के कुछ प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू रहेगा।

प्रभावित क्षेत्र

  • घंटाघर से प्रेमनगर
  • बल्लूपुर से कमला पैलेस / सेंट ज्यूड्स
  • प्रेमनगर से धूलकोट

अन्य मार्ग खुले रहेंगे

  • दिल्ली / ऋषिकेश / हरिद्वार / रेलवे स्टेशन / एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग सामान्य रूप से खुले रहेंगे।
  • देहरादून से ऋषिकेश / हरिद्वार / कुमांऊ / एयरपोर्ट की यात्रा हेतु थानो व दुधली मार्ग उपयोग करने की सलाह दी गई है।

भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित

  • सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक शहर के भीतर प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • NO Parking Zone में वाहनों को हटा कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

VIP / Invitees के लिए रूट प्लान

VIP एवं आमंत्रित अतिथियों के लिए अलग रूट निर्धारित

  • चकराता/ISBT/GMS Road → बल्लूपुर → कौलागढ़ गेट → FRI
  • मसूरी → दिलाराम → कैंट → कौलागढ़ → FRI
  • ऋषिकेश/हरिद्वार → घंटाघर → किशननगर → कौलागढ़ → FRI
  • पार्किंग स्थल से कार्यक्रम स्थल तक Cart सेवा उपलब्ध।
  • VIP पार्किंग के निकट ट्रैफिक पुलिस सहायता केंद्र भी स्थापित।

ट्रैफिक सहायता नंबर

  • 9760616353
  • 9627118522
  • 9058568300
  • 9027076994
  • 9058845855
  • कंट्रोल रूम — 9027556859
  • सिटी कंट्रोल रूम — 9411112972
  • जिला कंट्रोल रूम — 0135-2716233
  • राज्य कंट्रोल रूम — 112

पुलिस की अपील

  • यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें
  • अनावश्यक हॉर्न न बजाएं
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिक उपयोग करें
  • अपडेट्स हेतु देहरादून पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया पेज फॉलो करें

नोट:- देहरादून ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी यह ट्रैफिक प्लान आमजन को सुगम आवागमन व सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से जारी किया गया है।