बिग ब्रेकिंग: किच्छा में महिला की हत्या का खुलासा, मकान मालिक का बेटा निकला कातिल

किच्छा में महिला की हत्या का खुलासा, मकान मालिक का बेटा निकला कातिल

  • कुछ ही घंटों में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

रिपोर्ट- दिलीप अरोरा

किच्छा पुलिस ने ओडिशा निवासी एक निजी कंपनी की एचआर कर्मचारी सृष्टि शर्मा की हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर दिया। हत्या का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतका के किराए के मकान मालिक का बेटा निकला। पुलिस ने आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका भाई और मुख्य आरोपी सुमित फरार है।

कैसे हुआ खुलासा

सृष्टि लालपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर एक निजी कंपनी में कार्यरत थी। 4 नवंबर की दोपहर 2:30 बजे वह अपने कमरे में जाती हुई सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दी, लेकिन बाहर नहीं निकली। इसी आधार पर मृतका के रिश्तेदार अमृत कुमार ने पुलिस से संपर्क किया और FIR दर्ज कराई- FIR संख्या: 363/25 धारा: 103(1) BNS

एसएसपी के निर्देशन और सीओ सितारगंज के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने जांच तेज की और मकान मालिक के पुत्र अमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

कैसे दिया वारदात को अंजाम

पूछताछ में आरोपी अमित ने चौंकाने वाला खुलासा किया-

  • सृष्टि पिछले 6 महीने से इसी मकान में 2000 रुपये मासिक किराए पर रहती थी।
  • 4 नवंबर को वह काम से लौटकर कमरे में चली गई।
  • अमित उसे अपने कमरे में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।
  • सृष्टि के चिल्लाने पर अमित का भाई सुमित वहां पहुंचा।

दोनों ने उसे चुप कराने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानी तो सुमित ने चादर से उसका गला दबाकर हत्या कर दी।

इसके बाद दोनों भाइयों ने शव को चादर में लपेटकर बाइक से लालपुर चौकी क्षेत्र स्थित शमशान घाट के पास नाले में फेंक दिया।

अमित की निशानदेही पर पुलिस ने सृष्टि का शव बरामद कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मुख्य आरोपी सुमित की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी

  • अमित पुत्र कामेश्वर सिंह निवासी – रामेश्वरपुरम, लालपुर, थाना किच्छा

बरामदगी

  • हत्या में प्रयुक्त चादर
  • घटना के समय आरोपी द्वारा पहने कपड़े

खुलासा करने वाली पुलिस टीम

  • प्रभारी निरीक्षक किच्छा प्रकाश सिंह
  • उ.नि. राजेन्द्र प्रसाद
  • प्रभारी लालपुर बसंत प्रसाद
  • प्रभारी कलकत्ता फार्म ओमप्रकाश नेगी
  • चौकी प्रभारी दरऊ पवन जोशी
  • उ.नि. दीपक जोशी
  • मनोज कुमार
  • राखी धौनी
  • जगदीश मेहरा
  • हो.कानि. दीपक चौहान
  • कानि. नवीन भट्ट
  • कानि. प्रशांत नेगी
  • कानि. सुरेंद्र भंडारी
  • कानि. दीपक बोरा
  • कानि. मदन नाथ
  • कानि. दीपा

पुलिस की तेज कार्रवाई और तत्परता से महज कुछ घंटों में हत्या की गुत्थी सुलझ गई। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी सुमित की तलाश में जुटी है।