बड़ी खबर: तहसील चौक में बड़ा हादसा टला, महिला सिपाही पर विक्रम चढ़ाने की कोशिश। चालक फरार

तहसील चौक में बड़ा हादसा टला, महिला सिपाही पर विक्रम चढ़ाने की कोशिश। चालक फरार

रिपोर्ट- अमित भट्ट

देहरादून। राजधानी के तहसील चौक पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात महिला सिपाही पर एक विक्रम चालक ने वाहन चढ़ाने की कोशिश की। सतर्कता बरतते हुए सिपाही रेशमा ने खुद को बचा लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

घटना के बाद आरोपी चालक के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, सिपाही रेशमा कई दिनों से विक्रम चालकों द्वारा लेफ्ट टर्न कब्जे की शिकायतों पर कार्रवाई कर रही थीं।

3 नवंबर को उन्होंने विक्रम संख्या 1742 को नो पार्किंग से हटवाया था, जिस पर चालक ने धमकी दी कि, “तुझे मैं कल का सूरज नहीं देखने दूंगा।

अगले दिन 4 नवंबर को वही चालक फिर मौके पर पहुंचा और तेज रफ्तार में विक्रम रेशमा की ओर मोड़ दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह फरार हो गया।

एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसके खिलाफ मामला दर्ज है। उन्होंने कहा कि, “महिला कर्मियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। घटना ने एक बार फिर सवाल उठाए हैं कि ट्रैफिक पुलिस को कानून का पालन कराने में कैसी चुनौतियों और जोखिमों का सामना करना पड़ता है।