घनी आबादी में रात का हादसा, लाखों का सामान जलकर राख
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में देर रात बड़ा हादसा हो गया। प्रेम मंदिर रोड स्थित अवसर पगड़ी हाऊस में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। दुकान में कपड़ों और पगड़ियों का भारी स्टॉक होने के कारण आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया।
आग की लपटें उठती देख आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। घनी आबादी और व्यस्त बाजार क्षेत्र में आग लगने से दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हालांकि अब तक आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चला है, लेकिन शॉर्ट सर्किट को प्राथमिक वजह माना जा रहा है। दुकान के अंदर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

