वीडियो: श्रीनगर गढ़वाल में अमानवीय घटना। एम्बुलेंस की मदद करने से मैकेनिक ने किया इनकार

श्रीनगर गढ़वाल में अमानवीय घटना। एम्बुलेंस की मदद करने से मैकेनिक ने किया इनकार

श्रीकोट (श्रीनगर गढ़वाल)। मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। श्रीकोट क्षेत्र में एक पंचर मरम्मत करने वाले मैकेनिक ने गंभीर मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस की मदद करने से इनकार कर दिया।

देखें वीडियो:-

जानकारी के अनुसार, एम्बुलेंस का टायर रास्ते में पंचर हो गया था। चालक ने पास ही मौजूद एक मैकेनिक से टायर में हवा भरने की गुहार लगाई, लेकिन मैकेनिक ने सहायता करने के बजाय रोटियां सेंकने में खुद को व्यस्त रखा।

एम्बुलेंस चालक ने कई बार अनुरोध किया, मगर उसने एक न सुनी। इस दौरान एम्बुलेंस में बैठे मरीज की हालत लगातार बिगड़ती रही और वह दर्द से कराहता रहा।

स्थानीय लोगों ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी संवेदनहीनता अस्वीकार्य है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन से मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की जा रही है।