देहरादून में चलती कार में लगी आग, बड़ा हादसा टला
देहरादून। शहर के कंडोली क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक चलती अर्टिगा कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि कार सवारों ने, जिनमें एक बच्चा भी शामिल था, समय रहते वाहन से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली।
देखें वीडियो:-
आग लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
प्रेमनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों की सूझबूझ और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।

