राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उत्तराखंड दौरा। हरिद्वार से नैनीताल तक सुरक्षा और समारोहों की गूंज
देहरादून। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने तीन दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर 2 से 4 नवंबर तक राज्य में रहेंगी। इस दौरान वे हरिद्वार, देहरादून और नैनीताल में कई कार्यक्रमों में भाग ले रही हैं। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।
हरिद्वार से शुभारंभ: पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत
दौरे के पहले दिन यानी 2 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को पदक और उपाधियाँ प्रदान कीं।
इसके बाद राष्ट्रपति हरिद्वार से देहरादून स्थित राष्ट्रपति निकेतन पहुंचीं, जहां उन्होंने दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
पैदल यात्री पुल (फुट ओवर ब्रिज): 105 फीट लंबा यह पुल 9 करोड़ रुपये की लागत से छह माह में तैयार हुआ है। स्थानीय हिमालयी वास्तुकला से प्रेरित यह पुल राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति निकेतन और राष्ट्रपति उद्यान को जोड़ता है।
घुड़सवारी क्षेत्र (Horse Riding Arena): 0.7 एकड़ क्षेत्र में फैले इस परिसर में राष्ट्रपति के अंगरक्षक दल (PBG) के घोड़ों के लिए आधुनिक अस्तबल, उपचार कक्ष और देखने का गलियारा बनाया गया है।
यह क्षेत्र आम जनता के लिए सप्ताह के छह दिन (सोमवार छोड़कर) सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा।
देहरादून में विधानसभा संबोधन और उत्तराखंड की रजत जयंती
राष्ट्रपति मुर्मू 3 नवंबर को उत्तराखंड की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में राज्य विधानसभा को संबोधित करेंगी।
नैनीताल में दो दिवसीय प्रवास: राजभवन समारोह और कैंची धाम दर्शन
राष्ट्रपति 3 नवंबर की शाम जीटीसी हेलीपैड देहरादून से रवाना होकर आर्मी हेलीपैड हल्द्वानी पहुंचेंगी। वहां से वे राजभवन नैनीताल जाएंगी, जहां राजभवन की स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में शामिल होंगी और रात्रि विश्राम करेंगी।
4 नवंबर की सुबह वे राजभवन नैनीताल के मुख्य द्वार के शिलान्यास समारोह में भाग लेंगी। इसके बाद राष्ट्रपति नीम करौली बाबा के कैंची धाम आश्रम में दर्शन करेंगी।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में रहेंगी मुख्य अतिथि
नीम करौली बाबा के दर्शन के बाद राष्ट्रपति मुर्मू कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के 20वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी और विद्यार्थियों को पदक व डिग्रियां प्रदान करेंगी। कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद वे हल्द्वानी के लिए रवाना होंगी, जहां से बरेली के लिए प्रस्थान करेंगी।
नैनीताल में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, दो दिन रहेगा नो-फ्लाई ज़ोन
- राष्ट्रपति के दो दिवसीय नैनीताल प्रवास को देखते हुए पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
- 3 और 4 नवंबर को नैनीताल जिला ‘नो फ्लाई ज़ोन’ रहेगा। इन दो दिनों में किसी भी प्रकार का ड्रोन, पैराग्लाइडिंग या हवाई उपकरण उड़ाना प्रतिबंधित रहेगा।
- पुलिस, LIU, इंटेलिजेंस ब्यूरो, डॉग स्क्वाड और बम डिस्पोजल स्क्वाड सतर्क मोड पर हैं।
- होटलों, बस अड्डों, पार्किंग स्थलों और प्रमुख मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया, “राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सभी व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी की जा रही है। सुरक्षा बलों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। जनता से अपील है कि सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें।”
रूट डायवर्जन लागू
राजभवन, कैंची धाम और कुमाऊं विश्वविद्यालय के आसपास के इलाकों में 3 और 4 नवंबर को आम वाहनों का प्रवेश सीमित रहेगा। प्रशासन ने लोगों से ट्रैफिक प्लान देखकर ही यात्रा करने की अपील की है।
