राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड दौरे पर, पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हुईं शामिल
हरिद्वार/देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
समारोह में उन्होंने छात्र-छात्राओं को डिग्रियां और मेडल प्रदान किए। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।
राष्ट्रपति सुबह करीब सवा दस बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री धामी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सेना के हेलिकॉप्टर से हरिद्वार के लिए रवाना हुईं।
रजत जयंती समारोह की शुरुआत
राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर उत्तराखंड में रजत जयंती समारोह का आगाज़ हो गया है। राष्ट्रपति मुर्मू इस अवसर पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।
रविवार को उनका रात्रि विश्राम राष्ट्रपति निकेतन, देहरादून में होगा। सोमवार, 3 नवंबर को वे राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती विशेष सत्र में उत्तराखंड विधानसभा को पूर्वाह्न 11 बजे संबोधित करेंगी। इसके बाद शाम को नैनीताल राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी।
मंगलवार, 4 नवंबर को राष्ट्रपति कैंचीधाम स्थित नीब करौरी बाबा मंदिर में दर्शन करेंगी और फिर कुमाऊं विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।
प्रधानमंत्री मोदी 9 नवंबर को करेंगे सैन्य धाम का लोकार्पण
राज्य स्थापना दिवस के मुख्य आयोजन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को देहरादून के गुनियाल गांव स्थित सैन्य धाम का लोकार्पण करेंगे।
इस धाम में वीर बलिदानियों की गाथाओं को समर्पित म्यूजियम, थियेटर और लाइट एंड साउंड शो जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर सैन्य धाम का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायज़ा लिया।

