बड़ी खबर: “चुनाव कराओ नहीं तो मर जाऊंगी”, कॉलेज की बिल्डिंग पर चढ़ी छात्रा, पुलिस ने किया रेस्क्यू

“चुनाव कराओ नहीं तो मर जाऊंगी”, कॉलेज की बिल्डिंग पर चढ़ी छात्रा, पुलिस ने किया रेस्क्यू

सितारगंज से बड़ी खबर सामने आई है। राजकीय महाविद्यालय सिसौना में कॉलेज प्रबंधन से नाराज एक छात्रा पेट्रोल लेकर कॉलेज की बिल्डिंग पर चढ़ गई। छात्रा की पहचान राजविंदर कौर के रूप में हुई है। कॉलेज प्रशासन के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर वह विरोध जता रही थी।

जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को काफी देर तक समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानी, तो महिला पुलिस कर्मियों ने सतर्कता से कार्रवाई करते हुए उसे जबरन नीचे उतारा।

नीचे उतरते समय छात्रा भावुक होकर रो पड़ी। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने छात्रा और कॉलेज प्राचार्य रेनू रानी बंसल के बीच वार्ता कराई।

राजविंदर कौर ने बताया कि “हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद कॉलेज प्रशासन अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं करा रहा है। प्रशासन किसी भी प्रकार की बातचीत को तैयार नहीं है। अगर मेरे साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रबंधन की होगी।”