देहरादून-बेंगलुरु इंडिगो फ्लाइट में उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी, सुरक्षित लौटा विमान
- दो फ्लाइट्स को आसमान से ही दिल्ली लौटाया गया, एक घंटे तक हवा में मंडराता रहा विमान
देहरादून। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरते ही इंडिगो की एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने से अफरा-तफरी मच गई। करीब एक घंटे तक आसमान में चक्कर लगाने के बाद विमान को वापस जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। घटना के चलते दो अन्य विमानों को भी दिल्ली की ओर डायवर्ट करना पड़ा।
एयरपोर्ट डायरेक्टर भूपेश सीएच नेगी ने बताया कि, मंगलवार शाम करीब 6 बजे इंडिगो की फ्लाइट (IG 6136, A320) ने जौलीग्रांट से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पायलट ने एटीसी को सूचित किया कि, विमान में तकनीकी खराबी आ गई है।
पायलट ने एयरपोर्ट से करीब 8 मील की दूरी और 5,600 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद वापस लौटने का अनुरोध किया।
रनवे खाली कराया गया, दो फ्लाइट्स डायवर्ट
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने रनवे को तुरंत खाली कराया। इसी दौरान दिल्ली से आ रही IG 0864 (दिल्ली-देहरादून) और IGO 5032 (मुंबई-देहरादून) फ्लाइट्स को आसमान से ही दिल्ली वापस भेज दिया गया।
तकनीकी खराबी वाली फ्लाइट को एयर ट्रैफिक कंट्रोल की अनुमति के बाद शाम 6 बजकर 59 मिनट पर सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया।
यात्रियों की सुरक्षित वापसी
एयरपोर्ट डायरेक्टर के अनुसार, इंडिगो टीम और एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की पूरी देखभाल की। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की टीम भी मौके पर मौजूद रही।
खराबी के कारण की जांच जारी है, जबकि डायवर्ट हुई फ्लाइट्स को समायोजित करने के लिए एयरपोर्ट संचालन का समय बढ़ा दिया गया है।
