मसूरी में बड़ा हादसा टला। ब्रेक फेल जीप खड़ी गाड़ियों पर चढ़ी, तीन कारें और स्कूटी क्षतिग्रस्त
मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हनीमून होटल के पास निर्माण सामग्री लेकर जा रही एक लोडिंग जीप अचानक अनियंत्रित होकर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर चढ़ गई।
इस हादसे में तीन कारें और एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि उस वक्त कोई भी व्यक्ति वाहनों में मौजूद नहीं था, वरना घटना गंभीर रूप ले सकती थी।
ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हुई जीप
स्थानीय लोगों के अनुसार, हनीमून होटल के आगे पिछले कुछ दिनों से निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण सामग्री (सीमेंट, बजरी आदि) पहुंचाने के लिए मंगलवार को एक जीप साइट पर जा रही थी।
तभी अचानक जीप का ब्रेक फेल हो गया। चालक ने कई बार कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन वाहन सीधे होटल की पार्किंग में घुस गया और वहां खड़ी तीन कारों और एक स्कूटी से जा टकराया।
टक्कर से कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कार पूरी तरह पिचक गई, जबकि दो अन्य कारों और स्कूटी को भी नुकसान पहुंचा है। सभी क्षतिग्रस्त वाहन दिल्ली और हरियाणा से आए पर्यटकों के थे। हादसे के समय वे होटल के अपने कमरों में मौजूद थे।
पर्यटकों ने जताई नाराजगी, मुआवज़े की मांग
एक पर्यटक ने बताया, “हम होटल में आराम कर रहे थे, तभी प्रबंधन ने बताया कि हमारी गाड़ी को किसी ने टक्कर मार दी है। नीचे पहुंचे तो देखा कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। बीमा भी क्लेम नहीं हो पाएगा क्योंकि मामला तीसरे पक्ष से टक्कर का है।” उन्होंने प्रशासन से दोषी पक्ष से मुआवज़ा दिलाने की मांग की।
स्थानीय नागरिकों ने उठाए निर्माण कार्यों पर सवाल
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हनीमून होटल के आगे चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर एमडीडी (Mussoorie Dehradun Development Authority) पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि कई निर्माण ऐसे संवेदनशील और नोटिफाइड जोनों में हो रहे हैं जहां सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा।
लोगों का आरोप है कि पिछले बोर्ड के समय अवैध प्लॉट्स को वैध घोषित कर नक्शे पास किए गए, जिससे अब इस तरह के हादसों का खतरा बढ़ गया है।
पुलिस जांच जारी
मसूरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को घेर लिया और ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में मामला ब्रेक फेल का प्रतीत हो रहा है, हालांकि तकनीकी रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि की जाएगी।
