बड़ी खबर: IPS और PPS अधिकारियों के तबादले। देखें लिस्ट….

IPS और PPS अधिकारियों के तबादले। देखें लिस्ट….

देहरादून। लंबे मंथन और गुणा-भाग के बाद उत्तराखंड शासन ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। सोमवार देर रात 24 आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए गए।

नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा को सतर्कता मुख्यालय भेजा गया है, जबकि उनकी जगह मंजूनाथ टी.सी. को नैनीताल का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

उत्तरकाशी की एसपी सरिता डोभाल को अभिसूचना मुख्यालय भेजा गया है। पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह को भी जिले से हटाकर पुलिस मुख्यालय में तैनाती दी गई है।

शासन ने तबादलों में वरिष्ठ स्तर से लेकर जनपद स्तर तक के अधिकारियों को शामिल किया है। सूत्रों के अनुसार, देहरादून और हरिद्वार के एसएसपी के स्थानांतरण को लेकर अभी विचार जारी है, क्योंकि दोनों अधिकारियों के विकल्प को लेकर सरकार बेहद सावधानी बरत रही है।

पुलिस विभाग में प्रमुख तबादले

  1. डॉ. पीवीके प्रसाद — निदेशक अभियोजन / महानिदेशक होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा के पद से मुक्त।
  2. अभिनव कुमार — अपर पुलिस महानिदेशक, कारागार से स्थानांतरित होकर अब अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा नियुक्त।
  3. अमित कुमार सिन्हा — निदेशक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला से मुक्त।
  4. ए.पी. अंशुमान — अब निदेशक अभियोजन।
  5. विम्मी सचदेवा — अब महानिरीक्षक, मानवाधिकार।
  6. नीलिमा आनंद मौर्य — अब निदेशक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला।
  7. सुनील कुमार मीणा — अब पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था।

जनपद स्तर पर तबादले

  1. प्रह्लाद नारायण मीणा — एसएसपी, नैनीताल से हटकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सतर्कता मुख्यालय।
  2. मंजूनाथ टी.सी. — एसपी, अभिसूचना मुख्यालय से बने नैनीताल के नए एसएसपी।
  3. लोकेश्वर सिंह — एसएसपी, पौड़ी गढ़वाल से पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय।
  4. सर्वेश पंवार — एसपी, चमोली से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी गढ़वाल।
  5. कमलेश उपाध्याय — एसपी, मुख्यालय से एसपी, उत्तरकाशी।
  6. सरिता डोभाल — एसपी, उत्तरकाशी से पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना मुख्यालय।
  7. सुरजीत सिंह धामी — एसपी, टिहरी से एसपी, चमोली नियुक्त।

अन्य तबादले

  1. प्रकाश चंद्र — एएसपी, हल्द्वानी से उप सेनानायक, पीएसी रुद्रपुर।
  2. मनोज कुमार कत्याल — एएसपी, पीटीसी से एएसपी, हल्द्वानी।
  3. रेनु लोहानी — एएसपी, विकासनगर से उप सेनानायक, आईआरबी देहरादून।
  4. स्वप्न किशोर सिंह — एएसपी, एसटीएफ से एएसपी, काशीपुर।
  5. मनीषा जोशी — उप सेनानायक, आईआरबी रामनगर से 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार।
  6. अभय कुमार सिंह — एएसपी, काशीपुर से एएसपी, हरिद्वार।
  7. कमला बिष्ट — एएसपी, एसआईडी सेक्टर हल्द्वानी से एएसपी, विजिलेंस नैनीताल।
  8. पंकज गैरोला — एएसपी, हरिद्वार से एएसपी, विकासनगर।

मुख्य बातें एक नजर में

  • कुल 24 अधिकारियों के तबादले
  • आदेश अपर सचिव अपूर्वा पांडेय द्वारा जारी
  • तबादले में वरिष्ठ स्तर से लेकर जनपद स्तर तक अधिकारी शामिल
  • नैनीताल में मंजूनाथ टी.सी. नए SSP, जबकि प्रह्लाद नारायण मीणा सतर्कता मुख्यालय भेजे गए