हल्द्वानी में कांग्रेस में घमासान। नेता की फेसबुक टिप्पणी पर अपने ही कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराई शिकायत
हल्द्वानी। कांग्रेस की हल्द्वानी इकाई में एक फेसबुक पोस्ट ने सियासी भूचाल ला दिया है। स्थानीय कांग्रेस नेता द्वारा सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष को लेकर की गई विवादित टिप्पणी “हिन्दुस्तान में रहना है तो औकात में रहो” अब पार्टी के भीतर ही तीखे विरोध का कारण बन गई है।
रामनगर के बेलपड़ाव क्षेत्र में मीट गाड़ी विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए उक्त नेता ने यह टिप्पणी की थी, जिसके बाद मामला तेजी से उछल गया। सोशल मीडिया पर विरोध के स्वर उठने लगे और कई स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बनभूलपुरा थाने पहुंचकर अपने ही पार्टी नेता के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।
बनभूलपुरा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने इस टिप्पणी को सांप्रदायिक सौहार्द के खिलाफ और घृणित बताया है। कांग्रेस के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने न केवल इस बयान की निंदा की है, बल्कि संबंधित नेता के पार्टी से निष्कासन की मांग भी उठाई है।
एक वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जो व्यक्ति हर चुनाव में मुस्लिम नौजवानों के सहारे अपनी राजनीति चमकाता रहा, वही आज उन्हीं के खिलाफ ऐसी टिप्पणी कर रहा है, यह शर्मनाक है।”
सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ताओं में कांग्रेस के कई पुराने और प्रभावशाली नेता शामिल हैं। वहीं, स्थानीय स्तर पर यह भी चर्चा है कि विवादित टिप्पणी करने वाला नेता एक स्थानीय विधायक का ‘ख़ास’ माना जाता है।
पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर कांग्रेस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो इससे पार्टी की छवि को गंभीर नुकसान हो सकता है।

