Weather Update: उत्तराखंड में दिन में धूप, रात में सिहरन। मौसम ने बदला मिजाज

उत्तराखंड में दिन में धूप, रात में सिहरन। मौसम ने बदला मिजाज

Weakly Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है। राजधानी देहरादून सहित राज्य के ज्यादातर हिस्सों में सुबह और रात के समय ठंड महसूस की जा रही है, जबकि दिन में हल्की धूप के साथ मौसम सुहावना बना हुआ है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

मौसम विभाग ने बताया कि 27 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, मैदानों में दिन के समय धूप खिली रहेगी, लेकिन सुबह-शाम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह राज्यभर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।

  • देहरादून: अधिकतम 27°C, न्यूनतम 14°C
  • पंतनगर: अधिकतम 31.5°C, न्यूनतम 12.8°C
  • मुक्तेश्वर: अधिकतम 18.7°C, न्यूनतम 9.1°C
  • नई टिहरी: अधिकतम 21°C, न्यूनतम 10°C

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में पाले का प्रकोप बढ़ने के साथ ठंड का असर और तेज होगा। राज्य के पर्वतीय इलाकों में सुबह और शाम के समय ठिठुरन महसूस होने लगी है।

पूरे उत्तराखंड में इस सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा। हल्की बारिश की संभावना केवल ऊंचाई वाले इलाकों में है। तापमान में लगातार गिरावट से राज्य में सर्दी की दस्तक महसूस की जा रही है।