बिग ब्रेकिंग: अंतरराष्ट्रीय रविदास धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश प्रमुख पर जानलेवा हमला, शहर में मची सनसनी

अंतरराष्ट्रीय रविदास धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश प्रमुख पर जानलेवा हमला, शहर में मची सनसनी

रुड़की। रुड़की में अंतरराष्ट्रीय रविदास धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश प्रमुख पर शुक्रवार देर शाम जानलेवा हमला हुआ, जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार, रुड़की-हरिद्वार रोड पर मॉन्टफोर्ट स्कूल के पास अज्ञात हमलावरों ने योगेश प्रमुख पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में योगेश प्रमुख गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में हमलावरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश या आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की तेज़ी से जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।