वीडियो: हाथियों के झुंड ने कॉलोनी और खेतों में मचाया हड़कंप

हाथियों के झुंड ने कॉलोनी और खेतों में मचाया हड़कंप। ग्रामीणों में फैली दहशत

हरिद्वार के ग्राम जमालपुर कला में मंगलवार को आठ जंगली हाथियों का झुंड दिखाई दिया। हाथियों ने कॉलोनी से निकलकर गन्ने के खेतों में प्रवेश किया और फसलें तहस-नहस कर दीं।

देखें वीडियो:-

ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों की अचानक उपस्थिति से इलाके में दहशत फैल गई। सड़क और खेतों में हाथी दौड़ते नजर आए, जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया।

स्थानीय लोगों ने वन विभाग पर आरोप लगाया कि उनकी लापरवाही के कारण इंसान और वन्यजीवों के बीच टकराव बढ़ रहा है। वन विभाग के दावों पर भी सवाल उठे हैं कि जंगली हाथियों को आबादी वाले इलाकों में आने से रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए जा रहे।