बिग ब्रेकिंग: हरिद्वार खाद्य विभाग में बड़ा फेरबदल, इन अधिकारियों का ट्रांसफर

हरिद्वार खाद्य विभाग में बड़ा फेरबदल, इन अधिकारियों का ट्रांसफर

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने हरिद्वार जिले में चल रही जांच कार्यवाही को प्रभावित न होने देने के उद्देश्य से प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण फेरबदल किए हैं।

शासन ने जिला पूर्ति अधिकारी हरिद्वार तेजबल सिंह को उनके पद से जिला पूर्ति अधिकारी ऊधमसिंहनगर के रिक्त पद पर स्थानांतरित करने के आदेश जारी किए हैं।

साथ ही, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी हरिद्वार रवि सनवाल को उनके पद से हटाते हुए उन्हें कार्यालय आयुक्त, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग से संबद्ध किया गया है।

यह कार्रवाई मा. उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा विशेष अपील संख्या 311/2025 (एस.पी.ए.) – नरेन्द्र कुमार शर्मा बनाम उत्तराखंड राज्य एवं अन्य में दिनांक 25 सितम्बर 2025 को पारित आदेश के अनुपालन में की गई है।

इसी क्रम में तेजबल सिंह के स्थानांतरण के फलस्वरूप कार्यालय आयुक्त से संबद्ध श्याम आर्या को जिला पूर्ति अधिकारी हरिद्वार के पद पर तैनात किया गया है।

शासन ने तीनों अधिकारियों तेजबल सिंह, श्याम आर्या तथा रवि सनवाल को निर्देशित किया है कि वे तत्काल अपने-अपने नए कार्यस्थलों पर योगदान प्रस्तुत करें और की गई कार्यवाही से आयुक्त, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग तथा शासन को अवगत कराएं।