ड्रोन से बरसी ‘साफ हवा’, देहरादून में दीपावली पर प्रदूषण 34 अंक घटा, टिहरी बनी सबसे स्वच्छ नगरी
रिपोर्ट- अमित भट्ट
देहरादून। राजधानी दून में इस बार दीपावली की रात पटाखों की गूंज तो हुई, लेकिन हवा पहले से कहीं ज्यादा साफ रही। उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, इस साल दीपावली पर देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पिछले वर्ष की तुलना में स्पष्ट रूप से बेहतर रहा।
घंटाघर क्षेत्र का AQI 254 और नेहरू कॉलोनी का 230 दर्ज हुआ, जो क्रमशः 2024 की तुलना में 34 और 13 अंक कम है।
वहीं ऋषिकेश में हवा की गुणवत्ता 135 तक सुधरी जो पिछले वर्ष से 38 अंक बेहतर रही। सबसे स्वच्छ हवा टिहरी में दर्ज की गई, जहाँ दीपावली की रात AQI सिर्फ 66 पाया गया, जो ‘अच्छी से संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।
ड्रोन से हुई हवा की धुलाई – प्रयोग सफल रहा
इस दीपावली पर देहरादून में पहली बार ड्रोन के जरिये हवा को साफ करने का प्रयोग किया गया।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित पोखरियाल ने बताया कि शहर के नौ प्रमुख स्थानों घंटाघर, राजपुर रोड, सर्वे चौक, आईएसबीटी सहित ड्रोन से पानी की बौछारें की गईं। “जहाँ भी धुएं की सांद्रता बढ़ी, वहाँ बार-बार ड्रोन भेजे गए। इससे धूल और धुएं के कण नीचे बैठाने में मदद मिली,” उन्होंने बताया।
ऋषिकेश में भी चार स्थानों पर यही तकनीक अपनाई गई। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रयोग ने उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए और इसे आगामी त्योहारों में भी जारी रखा जाएगा।
दो दिन में बंटी दीपावली ने भी कम किया प्रदूषण
- इस बार दीपावली की तारीख को लेकर बने भ्रम ने भी पर्यावरण को राहत दी।
- कई परिवारों ने सोमवार को दीपावली मनाई, तो कुछ ने मंगलवार को।
- नतीजतन पटाखों की खपत दो दिनों में बंट गई, जिससे एक ही रात में प्रदूषण का दबाव घटा।
13 से 27 अक्टूबर तक जारी है निगरानी
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दीपावली से एक सप्ताह पहले ही वायु निगरानी अभियान शुरू किया था।
13 अक्टूबर से देहरादून, ऋषिकेश और टिहरी में लगातार हवा की गुणवत्ता मापी जा रही है, जो 27 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
अधिकारियों के अनुसार, दीपावली से पूर्व अधिकतर दिनों में दून की हवा ‘मध्यम’ रही, जबकि मुख्य पर्व की रात में यह ‘खराब’ श्रेणी (200 से ऊपर) में पहुँची — लेकिन फिर भी पिछले वर्षों से काफी बेहतर।
वर्षवार दीपावली पर वायु गुणवत्ता (AQI)

AQI श्रेणियां
0–50: अच्छी | 51–100: संतोषजनक | 101–200: मध्यम | 201–300: खराब | 301–400: बहुत खराब | 401+: अति गंभीर

