CNI गर्ल्स इंटर कॉलेज घोटाला। संचायिका राशि और अलमारी गायब, पूर्व प्रधानाचार्य पर गहराया शिकंजा
- खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर शहर कोतवाली में तहरीर, दूसरा मामला दर्ज होने की तैयारी
रिपोर्ट- अमित भट्ट
देहरादून। सीएनआई गर्ल्स इंटर कॉलेज, देहरादून में छात्राओं से वसूली गई लाखों रुपये की संचायिका राशि और कॉलेज के अभिलेखों के साथ अलमारी गायब होने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। जांच में कार्रवाई की तलवार अब कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य विनीता मार्टिन पर लटक गई है।
रायपुर खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड़ उनियाल के निर्देश पर कॉलेज प्रबंधन ने अक्टूबर 2024 में रिटायर हुई प्रधानाचार्य विनीता मार्टिन के खिलाफ अलमारी गायब होने के मामले में शहर कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं, संचायिका घोटाले से जुड़े प्रकरण में भी तहरीर देने की तैयारी की जा रही है।
कार खरीद प्रस्ताव से जुड़ा संचायिका घोटाला
प्रकरण का पहला हिस्सा छात्राओं की संचायिका राशि से कार खरीद के प्रस्ताव से जुड़ा है। आरटीआई क्लब के महासचिव अमर सिंह धुंता के अनुसार, तत्कालीन प्रधानाचार्य ने संचायिका राशि के गोलमाल को छिपाने के लिए अपने पति की कार की खरीद का प्रस्ताव बनाया।
आरोप है कि यह प्रस्ताव बैकडेट में तैयार किया गया, ताकि जांच को प्रभावित किया जा सके। इस प्रस्ताव पर विभिन्न कार्मिकों के भी बैकडेट में हस्ताक्षर कराए गए।
अलमारी और अभिलेखों के गायब होने का मामला
दूसरा मामला कॉलेज से एक अलमारी और अभिलेखों के गायब होने से जुड़ा है। इस पर आशंका जताई जा रही है कि अलमारी के साथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी गायब किए गए।
खंड शिक्षा अधिकारी ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे और कहा कि एफआईआर की प्रति उन्हें भी भेजी जाए, अन्यथा जवाबदेही कॉलेज प्रबंधक की होगी।
पूर्व प्रधानाचार्य की बढ़ीं मुश्किलें
खंड शिक्षा अधिकारी के आदेशों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ऐसे में सीएनआई गर्ल्स इंटर कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य विनीता मार्टिन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

