दीपावली से पहले मिलावटखोरों पर शिकंजा। संदिग्ध मिठाई व खोया जब्त
हल्द्वानी/नैनीताल। दीपावली पर्व को देखते हुए जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के निर्देश पर जनपद नैनीताल में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य त्योहारों के दौरान मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री पर रोक लगाना और आमजन की सेहत की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
क्या हुई कार्रवाई
खैरना के क्वारव चेकपोस्ट पर सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक कई वाहनों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान 20 किलो मावा और 50 किलो मिठाई संदिग्ध पाई गई, जिनके 2 नमूने प्रयोगशाला परीक्षण हेतु भेजे गए हैं।
इसके अलावा खैरना, गरमपानी, मनरसा, काकड़ीघाट और सुयालबाड़ी बाजारों में भी छापेमारी की गई। यहां से चॉकलेट बर्फी, काजू डोडा बर्फी और मैदा के 5 खाद्य नमूने लिए गए।
व्यापारियों को साफ-सफाई बनाए रखने, बिल सहित खरीदारी करने, कर्मचारियों का मेडिकल कराने और खाद्य गुणवत्ता मानकों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
हल्द्वानी में बरेली से लाई गई मिठाई जब्त
हल्द्वानी में प्रशिक्षु IAS अंशुल भट्ट के नेतृत्व में की गई जांच में रोडवेज बस से लाई गई तीन क्विंटल मिठाई जब्त की गई। मिठाई को कोई भी व्यक्ति क्लेम नहीं कर सका, जिसके बाद प्रशासन ने पूरी खेप को जब्त कर लिया।
खिलौनों की फैक्ट्रियों पर भी कार्रवाई
त्योहारी सीजन में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हल्द्वानी की दो खिलौना निर्माण इकाइयों का निरीक्षण किया गया, जहां से 2 नमूने परीक्षण हेतु लिए गए।
प्रशासन की अपील
जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी मिलावट की सूचना मिले तो तुरंत खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचित करें। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जांच टीम में शामिल अधिकारी
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान, अनिल मिश्रा, अभय कुमार सिंह, नंदकिशोर, प्रशिक्षु IAS अंशुल भट्ट, उपनिरीक्षक मनोज सिंह, कांस्टेबल रीता और राजेंद्र मेर सहित अन्य अधिकारी टीम में शामिल रहे।