उत्तरकाशी में खाने को दूषित करने का वीडियो वायरल, हिंदू संगठनों का हंगामा। बाजार बंद, आरोपी गिरफ्तार
उत्तरकाशी। देवभूमि उत्तरकाशी में फिर एक बार तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। शहर के एक रेस्टोरेंट में खाने को दूषित करने का मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक को तंदूरी रोटी में गंदगी फैलाते हुए देखा गया, जिसके बाद पूरे शहर में हंगामा मच गया।
हिंदू संगठनों ने किया बाजार बंद, सख्त कार्रवाई की मांग
गुरुवार 16 अक्टूबर को हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए मंडी और आसपास की दुकानें बंद करवाईं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि “देवभूमि में इस तरह की हरकतें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।”
उन्होंने आरोपी युवक पर कठोर कार्रवाई की मांग की और प्रशासन से रेस्टोरेंट के लाइसेंस की भी जांच कराने की अपील की।
वीडियो के आधार पर आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
उत्तरकाशी की पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 196(1)(B) और 274 BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसपी ने कहा कि किसी भी धार्मिक या सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली हरकत पर पुलिस शून्य सहनशीलता की नीति अपनाएगी।
मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों के बाद जारी हैं सख्त दिशानिर्देश
गौरतलब है कि अक्टूबर 2024 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खाद्य पदार्थों को दूषित करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे।
इसके बाद पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने राज्यभर के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए थे कि होटल, ढाबों और खाद्य संस्थानों में कर्मचारियों का सत्यापन और सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित की जाए।
इन घटनाओं पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित किया गया हैं। साथ ही, सोशल मीडिया पर भड़काऊ या धार्मिक रूप से संवेदनशील वीडियो प्रसारित करने वालों पर भी निगरानी रखी जा रही है।

