बिग ब्रेकिंग: डीडीहाट में भाजपा विधायक चुफाल और कार्यकर्ता में तीखी बहस। बोले- “चश्मा पहनकर विकास देखो”

डीडीहाट में भाजपा विधायक चुफाल और कार्यकर्ता में तीखी बहस। बोले- “चश्मा पहनकर विकास देखो”

  • कार्यक्रम में कार्यकर्ता ने विकास कार्यों पर सवाल पूछे, विधायक से हुई तीखी बहस के दौरान पास बैठे केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा रहे शांत

पिथौरागढ़। डीडीहाट विधानसभा से भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल इन दिनों एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो में चुफाल एक भाजपा कार्यकर्ता से बहस करते नजर आ रहे हैं।

खास बात यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पास ही बैठे केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शालीनता से पूरी बातचीत सुनी और शांत बने रहे।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, यह वीडियो मंगलवार का है जब डीडीहाट में लोक निर्माण विभाग (PWD) का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में बिना पूर्व सूचना के केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा भी पहुंचे थे। इसी दौरान भाजपा से जुड़े एक कार्यकर्ता ने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर विधायक से सवाल-जवाब शुरू कर दिए।

‘विकास देखने के लिए चश्मा पहनिए’, विधायक की टिप्पणी

वायरल वीडियो में कार्यकर्ता विधायक चुफाल से उनकी उपलब्धियों के बारे में सवाल पूछता दिखाई देता है। जवाब में विधायक ‘चश्मा पहनकर विकास देखने’ की टिप्पणी कर देते हैं। यह टिप्पणी सुनते ही कार्यकर्ता और विधायक के बीच बहस और तीखी हो जाती है।

कौन है युवक?

विधायक से बहस करने वाले युवक का नाम योगेश कन्याल बताया जा रहा है, जो संयुक्त मोर्चा से जुड़ा है और डीडीहाट में एक स्पोर्ट्स एकेडमी चलाता है। योगेश के मुताबिक, वह जीआईसी मैदान के विस्तारीकरण की मांग को लेकर वहां पहुंचा था।

फेसबुक पर उसके साथी सौरभ साह ने मैदान निर्माण में देरी को लेकर पोस्ट साझा की थी, जिसके बाद दोनों नेता से मिलने PWD परिसर पहुंचे, जहां यह बहस हुई।

वीडियो पर प्रतिक्रिया और स्थिति

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान भाजपा के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे। विधायक बिशन सिंह चुफाल से इस विषय में संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

विपक्ष को मिल सकता है मुद्दा

भाजपा कार्यकर्ता और विधायक के बीच बहस का यह वीडियो पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा कर सकता है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस घटना को विपक्ष भुनाने की कोशिश कर सकता है, खासकर तब जब सवाल पार्टी के भीतर से ही उठ रहे हों।

नोट: यह समाचार रिपोर्ट वायरल वीडियो और प्राप्त जानकारी पर आधारित है। वीडियो की सत्यता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है।