हरिद्वार में तेज रफ्तार बस हाईवे पर खड़ी जेसीबी से टकराई, आठ लोग गंभीर घायल
रिपोर्ट- मनोज कश्यप
दिल्ली–हरिद्वार नेशनल हाईवे पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस हाईवे पर खड़ी जेसीबी मशीन से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में बस चालक समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि चालक के दोनों पैर कट गए, जबकि अन्य यात्रियों की हालत भी नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई।
सूत्रों के मुताबिक, हाईवे पर उस वक्त निर्माण कार्य चल रहा था, लेकिन सड़क किनारे खड़ी जेसीबी मशीन पर किसी भी प्रकार का चेतावनी संकेत नहीं लगाया गया था। इसी कारण तेज रफ्तार बस सीधे जेसीबी से जा भिड़ी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।