बिना लाइसेंस मिठाई गोदाम पर FDA का छापा। सिर्फ 111 रुपये किलो वाले रसगुल्ले और चमचम जब्त
देहरादून। दीपावली के त्योहार से पहले राजधानी में मिलावटी और घटिया मिठाइयों की बिक्री रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने पटेलनगर क्षेत्र में एक बेसमेंट में चल रहे बिना लाइसेंस के मिठाई गोदाम पर छापा मारा, जहां घटिया गुणवत्ता की मिठाइयां भारी मात्रा में पाई गईं।
अधिकारियों को मौके पर यह देखकर हैरानी हुई कि एक किलो रसगुल्ले की कीमत मात्र 111.76 रुपये दर्ज थी। गोदाम में हरियाणा निर्मित रसगुल्ले, रसभरी और चमचम रखे गए थे। कई डिब्बों की पैकिंग खुली हुई और मिठाई खराब हालत में मिली।
निरीक्षण में पता चला कि यह गोदाम देहरादून और आसपास की दुकानों को मिठाई सप्लाई करता था, लेकिन रसीदों में केवल दुकानों के नाम दर्ज थे, कोई पता नहीं था। मौके से छह नमूने जांच के लिए लिए गए हैं।
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह ने बताया कि यह अभियान उपायुक्त गढ़वाल मंडल खाद्य सुरक्षा आर.एस. रावत और सहायक आयुक्त मनीष सयाना के नेतृत्व में चलाया गया। टीम में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी, संतोष कुमार सिंह और कपिल देव शामिल थे।
सहायक आयुक्त मनीष सयाना ने कहा कि दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि वे केवल लाइसेंस प्राप्त उत्पाद ही बेचें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एफडीए आयुक्त डॉ. आर. राजेश कुमार और अपर आयुक्त तजबर सिंह जग्गी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की “जीरो टॉलरेंस नीति” के तहत पूरे प्रदेश में त्योहारी सीजन में खाद्य सुरक्षा से जुड़े हर उत्पाद की आवक और वितरण पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। किसी भी तरह की सूचना या गड़बड़ी की आशंका पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
विभाग का कहना है कि यह अभियान दीपावली तक लगातार जारी रहेगा, ताकि नकली और घटिया मिठाइयों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।