बड़ी खबर: फर्जी ईमेल से मसूरी में हड़कंप। भाजपा नेता के नाम से बैंकों और कॉलेजों को मिली धमकी

फर्जी ईमेल से मसूरी में हड़कंप। भाजपा नेता के नाम से बैंकों और कॉलेजों को मिली धमकी

मसूरी। शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नाम से विभिन्न बैंकों और शिक्षण संस्थानों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए। ईमेल में न केवल आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया, बल्कि बैंक कर्मचारियों और संस्थानों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई।

पुलिस के अनुसार, रजत अग्रवाल के नाम से भेजे गए मेल में बैंकों से सभी ऋणधारकों के लोन माफ करने की मांग की गई थी। इसमें लिखा था कि अगर ऋण माफ नहीं किए गए तो बैंक को जला दिया जाएगा और कर्मचारियों को जान से मार दिया जाएगा।

हाल ही में सोमवार को फिर से इसी तरह के मेल मसूरी के कई बैंकों और कॉलेजों को भेजे गए हैं। इन मेल में कुछ व्यक्तियों पर 5 करोड़ रुपये रिश्वत लेने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं।

इतना ही नहीं, मसूरी के प्रतिष्ठित कॉलेजों को भेजे गए मेल में धर्म परिवर्तन से जुड़े आरोप लगाते हुए भय और भ्रम फैलाने का प्रयास किया गया है। इस घटनाक्रम के बाद मसूरी पुलिस और साइबर सेल दोनों ही सतर्क हो गए हैं।

रजत अग्रवाल ने बताया कि यह किसी असामाजिक तत्व की साजिश है जो उनकी छवि को धूमिल करना चाहता है। उन्होंने कहा कि यह दूसरी बार है जब उनकी फर्जी ईमेल आईडी का इस्तेमाल धमकी भरे संदेश भेजने में किया गया है। अग्रवाल ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली मसूरी के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच साइबर सेल को सौंपी गई है।

शुरुआती जांच में आशंका है कि ईमेल विदेश से भेजे गए हैं। पुलिस तकनीकी रूप से मामले की पड़ताल कर रही है और जल्द ही दोषियों को बेनकाब करने का दावा किया गया है।