बिग ब्रेकिंग: UKSSSC ने इस भर्ती परीक्षा की तिथि बदली, इस भर्ती परीक्षा की प्राविधिक चयन सूची जारी

UKSSSC ने इस भर्ती परीक्षा की तिथि बदली, इस भर्ती परीक्षा की प्राविधिक चयन सूची जारी

देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पूर्व में जारी अपने परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन करते हुए सहकारी समितियाँ, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सहकारी निरीक्षक वर्ग-2/सहायक विकास अधिकारी (सहकारी) (विज्ञापन संख्या 71) के 45 पदों की लिखित परीक्षा की तिथि बदल दी है।

पहले यह परीक्षा 5 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित थी, जिसे अब आयोग ने 16 नवम्बर 2025 के लिए निर्धारित किया है।

आयोग द्वारा परीक्षा कार्यक्रम पत्रांक 166/गोपन (परीक्षा)/2025-26 दिनांक 24 जुलाई 2025 को जारी किया गया था। नई तिथि आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपडेट कर दी गई है।

सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष व अन्य पदों की प्राविधिक चयन सूची जारी

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञापन संख्या 67/उ०अ०से०च०आ०/2024 दिनांक 6 दिसम्बर 2024 के अन्तर्गत आयोजित उप पुस्तकालयाध्यक्ष, पुस्तकालय एवं सूचना सहायक, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष तथा सूचीकार पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम एवं प्राविधिक (provisional) अनुशंसा सूची जारी कर दी है।

यह परीक्षा 22 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी। आयोग द्वारा 4 जून 2025 को अभिलेख सन्निरीक्षा हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची जारी की गई थी तथा 10 जून 2025 को अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच की गई थी।

अब आयोग ने अभिलेख सन्निरीक्षा के उपरांत अर्ह अभ्यर्थियों की अनुशंसा सूची एवं परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों की प्रवीणता सूची अपनी वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की है।

प्रमुख चयनित अभ्यर्थियों की सूची

पवन कुमार पांडेय, पिता – नारायण दत्त पांडेय

  • पद: उप पुस्तकालयाध्यक्ष
  • विभाग: डॉ. आर.एस. टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी
  • श्रेणी: सामान्य (OPEN)
  • अंक: 55.75

हिमांशु जोशी, पिता – मदन मोहन जोशी

  • पद: पुस्तकालय एवं सूचना सहायक
  • विभाग: डॉ. आर.एस. टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी
  • श्रेणी: ईडब्ल्यूएस (OPEN)
    अंक: 53.75

चन्दन सिंह जीना, पिता – पान सिंह जीना

  • पद: सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष
  • विभाग: उच्च शिक्षा निदेशालय
  • श्रेणी: सामान्य (OPEN)
  • अंक: 52.25

प्रीति जोशी, पिता – ललित मोहन जोशी

  • पद: सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष
  • विभाग: उच्च शिक्षा निदेशालय
  • श्रेणी: महिला (OPEN)
  • अंक: 51.25

मनोज चन्द्र बसवाल, पिता – कैलाश चन्द्र बसवाल

  • पद: सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष
  • विभाग: उच्च शिक्षा निदेशालय
  • श्रेणी: ईडब्ल्यूएस
  • अंक: 45.75

संतोषी गोड़, पिता – सी. गोड़

  • पद: सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष
    विभाग: उच्च शिक्षा निदेशालय
    श्रेणी: ईडब्ल्यूएस
    अंक: 45.5

अर्पित कुमार सिंह, पिता – विजय कुमार सिंह

  • पद: सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष
  • विभाग: उच्च शिक्षा निदेशालय
  • श्रेणी: ईडब्ल्यूएस
  • अंक: 45.25

नोट: यह सूची आयोग द्वारा जारी प्राविधिक (Provisional) है। अंतिम अनुशंसा अभिलेख सत्यापन व विभागीय औपचारिकताओं के बाद की जाएगी।