नगर निगम रुड़की के सभागार में यूट्यूबर के बर्थडे पर लगे अश्लील ठुमके, सवालों के घेरे में निगम प्रशासन
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। नगर निगम सभागार में एक यूट्यूबर के जन्मदिन समारोह के दौरान अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है। वीडियो में मंच पर अशोभनीय डांस करते हुए दृश्य साफ नजर आ रहे हैं।
देखें वीडियो:-
जानकारी के मुताबिक, नगर निगम के वार्ड नंबर एक के पार्षद ने निगम सभागार को कवि सम्मेलन के लिए बुक करवाया था, लेकिन बाद में वहां निजी बर्थडे पार्टी आयोजित कर ली गई। बताया जा रहा है कि इस समारोह में मंच पर अश्लील नृत्य का आयोजन किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामले के सामने आने के बाद नगर निगम अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा कि सभागार पार्षद के नाम पर बुक किया गया था, और उन्हें इस प्रकार के आयोजन की जानकारी नहीं थी।
वहीं, जानकारी यह भी मिली है कि कार्यक्रम का मुख्य आयोजक वह यूट्यूबर है, जो पहले भी अश्लील कंटेंट के मामलों में जेल जा चुका है।
मामले पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा और मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल ने खेद व्यक्त किया है। दोनों ने कहा कि यह घटना नगर निगम की छवि को धूमिल करती है। आगे से सभागार बुकिंग से पहले आयोजकों से पूरी जानकारी ली जाएगी और उचित सत्यापन के बाद ही अनुमति दी जाएगी।