वीडियो: लक्सर मेले में युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,वीडियो वायरल, तीन पर मुकदमा दर्ज

लक्सर मेले में युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,वीडियो वायरल, तीन पर मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट: सलमान मलिक

रुड़की। खानपुर क्षेत्र के चंद्रपुरी खादर मेले में एक युवक को भीड़ के बीच दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

देखें वीडियो:-

सूत्रों के अनुसार, मेले में किसी विवाद के बाद एक पक्ष ने अपने साथियों को बुला लिया और उन्होंने लाठी-डंडों से युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि लगभग 40 मिनट तक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग मदद करने के बजाय वीडियो बनाते रहे।

गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।