कार की खिड़की से टकराकर बाइक सवार आया ट्रक की चपेट में, मौके पर दर्दनाक मौत
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। देहरादून–रुड़की मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पूरा हादसा पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
देखें वीडियो:-
जानकारी के अनुसार, युवक बाइक से जा रहा था कि अचानक सामने से आ रही कार की खिड़की से टकरा गया। टक्कर के झटके से युवक असंतुलित होकर सड़क पर गिरा और उसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया।
हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक पुहाना गांव का निवासी था। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।