स्कूल में बच्चों से रेत ढुलवाने का वीडियो वायरल, प्रधानाचार्य निलंबित
- शिक्षा विभाग ने कहा, ‘बर्दाश्त नहीं की जाएगी ऐसी लापरवाही’
देहरादून। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांध विस्थापित बंजारावाला में बच्चों से रेत और मिट्टी ढुलवाने का वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मुख्य शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से विद्यालय की प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है।
देखें वीडियो:-
वायरल वीडियो में छोटे-छोटे छात्र-छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म में तसले और फावड़े से रेत उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने उप शिक्षा अधिकारी रायपुर को तत्काल जांच के आदेश दिए।
जांच में पुष्टि हुई कि विद्यालय परिसर में पढ़ने वाले बच्चों से रेत-बजरी उठवाने का काम कराया गया था, जो बाल श्रम की श्रेणी में आता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) ने विद्यालय की प्रधानाचार्य को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया और उन्हें उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुर से संबद्ध कर दिया गया है।
वहीं विद्यालय में कार्यरत अन्य शिक्षिकाओं से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जांच में दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सेवा आचरण नियमों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा विभाग का कहना है कि बच्चों से किसी भी प्रकार का गैर-शैक्षणिक या शारीरिक श्रम करवाना गंभीर अनुशासनहीनता है और ऐसी घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।