अपराध: महिला ने पड़ोसियों पर लगाया मारपीट का आरोप, अस्पताल में भर्ती

महिला ने पड़ोसियों पर लगाया मारपीट का आरोप, अस्पताल में भर्ती

रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की के ग्रीन पार्क गली नंबर 17 में रहने वाली एक महिला ने अपने ही पड़ोसियों पर मारपीट और अभद्रता का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता फिरदौस का कहना है कि उसके पड़ोस में रहने वाली करिश्मा, फिज़ा, रुकसाना और उसकी ननद आए दिन उससे झगड़ा करती रहती हैं।

वहीं दिलदार नाम का युवक और उसका बेटा भी उसे लगातार परेशान कर रहे हैं। महिला के मुताबिक जब वह सब्जी लेने बाजार जा रही थी, तभी आरोपियों ने उसे रास्ते में घेरकर जमकर मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

पीड़िता का कहना है कि उसने पहले इन लोगों को एक मोबाइल बेचा था, लेकिन उन्होंने पैसे नहीं दिए। बाद में जबरन मोबाइल का बिल और डब्बा मांगने लगे, जिसको लेकर विवाद हुआ और फिर मारपीट की घटना सामने आई।

महिला ने बताया कि उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसका चिकित्सीय परीक्षण भी कराया गया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उसे जान-माल का खतरा बना हुआ है। उसने पुलिस से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है।