देहरादून में थाना-चौकी प्रभारियों के बंपर तबादले। देखें लिस्ट….
देहरादून। दीपावली से पहले राजधानी देहरादून में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। रविवार देर रात एसएसपी अजय सिंह ने थाना और चौकी प्रभारियों समेत इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर स्तर पर बंपर तबादले कर दिए। आदेश जारी होते ही शहर और ग्रामीण इलाकों में नई तैनाती लागू कर दी गई है।
राजपुर थाने की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर प्रदीप रावत को
देहरादून के सबसे संवेदनशील और वीवीआईपी क्षेत्र राजपुर थाने की जिम्मेदारी अब इंस्पेक्टर प्रदीप रावत को सौंपी गई है। यह पद पिछले दिनों उस समय खाली हुआ था जब तत्कालीन थाना प्रभारी शेंकी चौधरी को नशे में वाहन चलाने और टक्कर मारने के मामले में निलंबित कर दिया गया था।
एसएसपी ने किए बड़े पैमाने पर तबादले
एसएसपी अजय सिंह द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, देहरादून जिले के सभी प्रमुख थाना और चौकी प्रभारियों को बदला गया है। इस फेरबदल में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के थानों को शामिल किया गया है।
मुख्य तबादलों में –
- कैलाश चंद्र भट्ट को थाना कैंट से कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया।
- प्रदीप सिंह राणा को कोतवाली ऋषिकेश से कोतवाली डोईवाला की जिम्मेदारी दी गई।
- कमल कुमार लुंटी को डोईवाला से थाना कैंट भेजा गया।
- संतोष कुंवर को मसूरी से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय।
- देवेंद्र सिंह चौहान को एसआईएस शाखा से कोतवाली मसूरी भेजा गया।
इसके अलावा, अशोक राठौड़ को थानाध्यक्ष बसंत विहार, अश्विनी बलूनी को थानाध्यक्ष त्यूणी, और विनय मित्तल को चौकी प्रभारी लालतप्पड़ बनाया गया है।
पुलिस लाइन से कई अधिकारियों को फील्ड ड्यूटी
एसएसपी ने आदेश में कई अधिकारियों को पुलिस लाइन से फील्ड यूनिट, थानों और चौकियों पर भी भेजा है। इससे त्योहारी सीजन से पहले कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मजबूती आने की उम्मीद जताई जा रही है।
त्योहारी सीजन से पहले सख्त तैयारी
दीपावली से पहले किए गए इस फेरबदल को कानून व्यवस्था और अनुशासन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। पुलिस महकमे के सूत्रों के अनुसार, सभी नए थाना-चौकी प्रभारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।