बड़ी खबर: भारी बारिश के अलर्ट के चलते फिर टली सीएम छात्रवृत्ति परीक्षा

भारी बारिश के अलर्ट के चलते फिर टली सीएम छात्रवृत्ति परीक्षा

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर सीएम छात्रवृत्ति परीक्षा स्थगित कर दी गई है। 6 अक्टूबर को राज्यभर के 347 केंद्रों पर आयोजित की जानी थी यह परीक्षा, लेकिन मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सरकार ने सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा टालने का फैसला लिया है।

इससे पहले भी यह परीक्षा अगस्त और सितंबर में स्थगित की जा चुकी है। सीएम छात्रवृत्ति परीक्षा जूनियर और माध्यमिक स्तर के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश में आज से 7 अक्टूबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।

वहीं, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत और बचाव कार्य किए जा सकें।