बड़ी घोषणा: अब वन्यजीव हमलों में मृतक के परिजन को मिलेगा 10 लाख का मुआवजा

अब वन्यजीव हमलों में मृतक के परिजन को मिलेगा 10 लाख का मुआवजा

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने मानव-वन्यजीव संघर्ष में हताहत होने वाले लोगों के परिवारों के लिए मुआवजे की राशि बढ़ाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाइल्डलाइफ वीक के उद्घाटन के दौरान चिड़ियाघर में कहा कि अब मृतक परिजनों को 6 लाख की जगह 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।

सीएम धामी ने बताया कि प्रदेश में बाघ, तेंदुआ, भालू और हाथी जैसे जंगली जानवरों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते कुछ वर्षों में मानव-वन्यजीव संघर्ष में कई मौतें और घायल होने के मामले सामने आए हैं।

जानकारी के अनुसार, वर्ष 2000 से 2024 तक वन्यजीवों के हमलों में 1221 लोगों की मौत हुई और 6123 लोग घायल हुए। अब राज्य सरकार पीड़ित परिवारों को और अधिक राहत देने के लिए मुआवजा राशि बढ़ा रही है।

इसके पहले राज्य में मृतकों के परिवार को छह लाख रुपये दिए जाते थे। अगस्त में वन विभाग ने शासन को पत्र भेजकर मुआवजे को बढ़ाने का अनुरोध किया था। पत्र में अन्य राज्यों में दी जा रही राशि का भी उल्लेख किया गया था — महाराष्ट्र में 25 लाख, कर्नाटक में 20 लाख और बिहार व उड़ीसा में 10-10 लाख रुपये।