प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जारी की तबादला सूची, देखें कौन-कहां हुआ स्थानांतरित
देहरादून। उत्तराखंड के प्रारंभिक शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आई है। विभाग ने लंबे समय से प्रतीक्षित शिक्षकों के तबादलों की सूची जारी कर दी है। इस तबादला सूची में राज्यभर के विभिन्न जनपदों के सैकड़ों शिक्षकों को स्थानांतरित किया गया है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह तबादले प्रशासनिक आवश्यकताओं और विद्यालयों में शिक्षक संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से किए गए हैं। विभाग ने सभी शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने नए विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करें।
सूत्रों के अनुसार, इस सूची में प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक और एलटी शिक्षक शामिल हैं। कुछ स्थानों पर शिक्षक लंबे समय से एक ही विद्यालय में कार्यरत थे, जिनका तबादला नीति के अनुसार किया गया है।
विभागीय आदेश के अनुसार, तबादला सूची को संबंधित जिलों के बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) कार्यालयों में भेजा जा चुका है। इसे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है, जहां से शिक्षक अपना नाम और नई तैनाती का विवरण देख सकते हैं।
देखें लिस्ट:-