DBUU ने गांधी-शास्त्री जयंती पर डोनेशन ड्राइव का किया आयोजन

DBUU ने गांधी-शास्त्री जयंती पर डोनेशन ड्राइव का किया आयोजन

देहरादून। महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय (DBUU) के सिविल इंजीनियरिंग विभाग (SOEC) ने एनएसएस एवं आईक्यूएसी के सहयोग से “Together We Can Make a Change” थीम पर डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया।

यह पहल पिछले 10 वर्षों से लगातार विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही है। हर साल जरूरतमंदों की मदद के लिए कपड़े, पुस्तकें, स्टेशनरी, जूते, खाद्य सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएँ एकत्रित कर झुग्गी बस्तियों में वितरित की जाती हैं।

कार्यक्रम विश्वविद्यालय अध्यक्ष संजय बंसल के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ छात्रों के भीतर मानवीय मूल्यों को सुदृढ़ करती हैं। कुलपति डॉ. अजय ने अपने संदेश में छात्रों से सरलता, समानता और करुणा के सिद्धांत अपनाने की अपील की।

इस अवसर पर डॉ. दिग्विजय सिंह (DSW), अशुवेन्द्र सिंह (विभागाध्यक्ष सिविल), डॉ. बिचित्रा सिंह नेगी (सहायक प्रोफेसर, सिविल) और भूपेन्द्र कुमार (NSS प्रोग्राम ऑफिसर) उपस्थित रहे।

डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत एकत्रित सामग्री को स्वयंसेवकों ने झाझरा, सुंदरवन और आसपास की झुग्गी बस्तियों में वितरित किया।

कार्यक्रम छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की उत्साही भागीदारी के साथ सम्पन्न हुआ और समाज में “साझा करने और सहयोग” का संदेश प्रसारित किया गया।