विश्व हृदय दिवस पर श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल में रंगारंग व शैक्षणिक कार्यक्रम

विश्व हृदय दिवस पर श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल में रंगारंग व शैक्षणिक कार्यक्रम

देहरादून। विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) के अवसर पर श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल के सभागार में सोमवार को “कीप द बीट, लव योर हार्ट” थीम पर रंगारंग व शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ हृदय रोग विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. तनुज भाटिया के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने प्रतिभागियों को विश्व हृदय दिवस के महत्व पर जानकारी दी। तत्पश्चात सरस्वती वंदना के बाद श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के निदेशक डॉ. मनोज गुप्ता, प्राचार्य डॉ. अशोक नायक और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव रतूड़ी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कैथलैब स्टाफ भूपेन्द्र लिंबू ने गिटार पर गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। सीसीयू एवं डे-केयर स्टाफ ने गढ़वाली गीतों पर समूह नृत्य पेश किया। इसके साथ ही रिवाइव हार्ट फाउंडेशन द्वारा आयोजित “क्लीनिकल क्वेश्चन्स इन कार्डियोलॉजी” क्विज़ में प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया गया।

हृदय रोग विशेषज्ञों ने मैनीक्विन के माध्यम से सीपीआर डेमो देकर आपातकालीन स्थिति में जीवन बचाने की तकनीक सिखाई। कार्डिक एचडीयू स्टाफ और सध्या टीम ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया। 13 वर्षीय अनुष्का जोशी ने आर्टिस्टिक योगा का प्रदर्शन कर प्रतिभागियों को प्रभावित किया, वहीं डॉ. अनामिका ने योग व ध्यान के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के अंत में प्रो. डॉ. तनुज भाटिया ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। मंच संचालन सिमरन अग्रवाल और तनमय भटनागर ने किया।

इस अवसर पर डॉ. पुनीत ओहरी, डॉ. ललित कुमार वाष्णेय, डॉ. रिचा शर्मा, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. निधि जैन, डॉ. आर.के. वर्मा, डॉ. नारायण जीत, डॉ. संजय साधु और डॉ. भावना प्रभाकर सहित अस्पताल के कई चिकित्सक और स्टाफ मौजूद रहे।