बिग ब्रेकिंग: UTET परीक्षा में नकल की नई चाल, युवक-युवती ने आपस में बदली प्रश्न पुस्तिकाएं

UTET परीक्षा में नकल की नई चाल, युवक-युवती ने आपस में बदली प्रश्न पुस्तिकाएं

रामनगर: उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (UTET) के दौरान शनिवार को रामनगर के एमपी हिंदू इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर चौंकाने वाली घटना सामने आई।

परीक्षा खत्म होने से कुछ मिनट पहले एक युवक और युवती ने आपसी सहमति से अपनी प्रश्न पुस्तिकाएं बदल लीं। मामला सामने आते ही परीक्षा कक्ष में अफरातफरी मच गई।

सूचना मिलने पर कक्ष निरीक्षक ने तुरंत कार्रवाई की और घटना की जानकारी केंद्र प्रधानाचार्य को दी। इसके बाद प्रधानाचार्य संजीव शर्मा ने पूरी रिपोर्ट उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद को भेज दी।

विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने कहा कि किसी भी अनियमितता पर जांच की जाती है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई तय होगी। परिषद का दावा है कि ज्यादातर केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।