छात्रों से कार धुलवाने के मामले में सहायक अध्यापक निलंबित
चमोली जिले से बड़ी ख़बर सामने आई है। थराली क्षेत्र में तैनात सहायक अध्यापक घनश्याम तिवाड़ी को विभाग ने निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें स्कूल का छात्र अध्यापक की कार धोते हुए नज़र आ रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की और कार्रवाई करते हुए सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया।
इस कार्रवाई को शिक्षा विभाग की सख़्ती के रूप में देखा जा रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों और छात्रों के साथ अनुचित व्यवहार पर रोक लग सके