रुड़की में दर्दनाक सड़क हादसा। यूनिवर्सिटी छात्र की मौत, एक साथी गंभीर घायल
हरिद्वार/रुड़की। रुड़की के पिरान कलियर कांवड़ मार्ग पर शनिवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे ने सनसनी फैला दी। स्कूटी से लौट रहे हरिद्वार यूनिवर्सिटी के दो छात्र सामने से आ रही आल्टो कार से टकरा गए।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नेपाल मूल का छात्र सौरभ सिंह मौके पर ही मौत के मुंह में समा गया, जबकि उसका साथी आयुष कुमार, निवासी बिहार, गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हुआ। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस बुलवाई और घायल छात्र को सिविल अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने आल्टो कार को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हादसे की खबर मिलते ही यूनिवर्सिटी कैंपस में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में छात्र अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टरों के मुताबिक घायल छात्र की हालत नाजुक बनी हुई है और इलाज जारी है।