बिग ब्रेकिंग: भवाली में युवक की मौत पर बवाल, शव रखकर परिजनों और ग्रामीणों का प्रदर्शन

भवाली में युवक की मौत पर बवाल, शव रखकर परिजनों और ग्रामीणों का प्रदर्शन

नैनीताल/भवाली। नैनीताल जनपद के भवाली में रविवार रात करंट लगने से एक युवक की मौत के बाद क्षेत्र में हंगामा खड़ा हो गया। मृतक रोहित का शव लेकर परिजन और ग्रामीण देर रात सड़क पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन किया। हालात बिगड़ते देख नैनीताल और भीमताल से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, भवाली स्थित एक होटल में रविवार देर रात रोहित नामक युवक को करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए।

विधायक और राज्य आंदोलनकारी भी पहुंचे

हंगामे की सूचना पर भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा और राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि होटल संचालकों ने जबरन रोहित को पेड़ पर चढ़ाया था, जिसके दौरान उसे करंट लग गया और उसने दम तोड़ दिया।

शव उठाने से किया इनकार

विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि रोहित घर का इकलौता चिराग था और उसकी मौत होटल संचालक की लापरवाही से हुई है। जब तक परिवार को मुआवजा और आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती, शव को अंतिम संस्कार के लिए नहीं उठाया जाएगा।

प्रशासन पर दबाव

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि संबंधित होटल को तुरंत सील किया जाए और होटल मालिक व जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो। विधायक कैड़ा ने कहा कि यदि स्थानीय प्रशासन कार्रवाई नहीं करता, तो मामले को मुख्यमंत्री तक ले जाया जाएगा।

पुलिस-प्रशासन की कोशिशें

घटना की गंभीरता को देखते हुए नैनीताल और भीमताल से पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। SSP और जिला प्रशासन को होटल सील करने और मामले में कार्रवाई करने के लिए अवगत कराया गया है। देर रात तक प्रशासन परिजनों और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश करता रहा।